शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली गौशाला के पास से आ रही है। जहां एक नवविबाहिता की आत्महत्या के मामले में बायन देने आए परिजनों ने ससुराल जनों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ससुराल जन आए दिन पीडिता को प्रताणित करते थे। और दहेज मंगाते थे।
मृतिका के भाई भरत गिरी गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बहिन सीमा पत्नी कैलाश गिरी उम्र 26 निवासी गौशाला से 2012 में शादी धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चला।
लेकिन शादी के कुछ साल बाद ससुराल वालों ने लडकी को दहज के लिए प्राताडित करने लगे जब से ही लडकी काफी परेशान रहने लगी और अपने घर वालों से ससुराल पक्ष की शिकायत भी करती रहती।
शादी के बाद भी लडकी ने कई बार अपने माता—पिता से पैसे लेकर अपने ससुराल वालों को दिए थे। लेकिन वह बार—बार और पैसों की मांग करते रहते थे। जिससे युवती ने बीते 13 जून को जहर खाकर अत्म हत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर विवेचना चल रही है।
