शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एसपी कार्यालय में हंगामा करने के बाद पुलिस ने वृद्धावन शर्मा आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट के आधार पर 4 आरोपीयों पर आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर आज परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। परिजन एसपी कार्यालय में आत्मदाह की धमकी देकर धरने पर बैठ गए थे।
जानकारी के अनुसार बीते पांच दिन पूर्व शिक्षा विभाग के लिपिक वृद्धावन शर्मा ने बांकडे मंदिर के पास जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोडा था। जिसमें शिक्षा विभाग के डीईओ अजय कटियार, बाबू सचिन अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता और महेन्द्र सेंगर पर आत्महत्या उत्प्ररेण का आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट छोडा था। इस सुसाइड नोट के पुलिस ने राईटिंग मिलाने इस नोट को भोपाल भेजा था।
जिसपर से आज पांंच दिन बाद कार्यवाही नहीं होने पर परिजन पूरे परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी राजेश सिंह चंदेल से एफआईआर की गुहार लगाई। एसपी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया परंतु वह समझने तैयार नहीं थे। उसके बाद एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल परिजनों को देहात थाने भेजा। जहां पुलिस ने डीइओ अजय कटियार सहित चारों आरोपीयों के खिलाफ धारा 306, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
