शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के फक्कड़ कॉलोनी में बीती रात्रि दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई और यह कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई। जहां आरोपी पक्ष के दो लोगों ने मिलकर फरियादी के घर पर पथराव कर दिया। जिससे फरियादी और उसके परिवार का एक सदस्य पत्थर लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 324, 336, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी वीरेंद्र पुत्र रामनाथ शाक्य निवासी फक्कड कॉलोनी रात्रि करीब 9 बजे आरोपी कृष्ण गोपाल शाक्य की दुकान पर सामान लेने गया था। जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। किसी तरह वीरेंद्र आरोपी कृष्ण गोपाल से छूटकर अपने घर आ गया।
जहां उसने घर के दरबाजे बंद कर लिए। बाद में आरोपी दुकानदार कृष्ण गोपाल और उसके परिवार का कमल शाक्य वीरेंद्र के घर पहुंचा। जहां उसके दरबाजों में लातें मारकर दरबाजा खोलने का प्रयास किया। लेकिन दरबाजा नहीं खुला तो आरोपियों ने उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया।
जिनमें कुछ पत्थर घर में मौजूद वीरेंद्र और उसके परिवार के विजय शाक्य को लगे और दोनों घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकलें। बाद में मामला थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने वीरेंद्र की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
