अंधा कानून: मरकरी के तार को देखकर बना डाला उपभोक्ता पर बिजली चोरी का केस / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं को तमाम तरीकों से परेशान करने लगा हुआ हैं। भ्रष्ट,निष्क्रिय और लापरवाह प्रशासन एक ओर जहां उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल थमा कर उनकी जेब पर डांका डाल रहा हैं। वहीं बिल कम कराने के नाम पर भ्रष्टाचार करने से पीछे से नहीं हट रहा हैं। विभाग का एक और कार्यनामा सामने आया हैं।

इस कार्यनामे के तहत विद्युत पोल पर मरकरी के तार को लटका देखकर पड़ोसी  उपभोक्ता पर चोरी का केस बनाने से पीछे नहीं हट रहा। शिकायत करने के बाद भी विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती।

शहर में इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अन्याय किया जा रहा हैं। जहां ईमानदार उपभोक्ताओं को उल्टे सीधे बिल थमा कर उनकी जेब से पैसे ऐंठे जा रहे हैं। वहीं विद्युत चोरी करने वाले बड़े-बड़े उपभोक्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही तक नहीं की जाती। बिना रिडिंग जांच के आंकलित खपत के नाम पर बिल थमाए जा रहे हैं।

इन बिलों की जब शिकायत की जाती हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यालय से भगा दिया जाता हैं। विभाग का एक और कारनामा शहर में देखने को मिला। जहां अधिकारियों द्वारा बिना  जांच पड़ताल किए विद्युत चोरी का केस बना दिया जाता हैं। ऐसा ही एक मामला शहर की शिवकॉलोनी में देखने को मिला।

पोल के पास निवास करने वाले एक उपभोक्ता पर बिना जांच किए यह कहते हुए केस बना डाला कि आपने विद्युत तार डालकर चोरी की हैं। जबकि हकीकत यह हैं कि उक्त तार नगर पालिका द्वारा मरकरी लगाने के लिए डाला गया था। उपभोक्ता के कहने के बाद भी केस बनाने वाले दुबे नाम के अधिकारी ने एक नहीं सुनी और वहां से चलते बने।