सहाब! मेरे परिवार बाले मुझे प्रेग्नेंट बताकर बदनाम कर रहे है, उनपर कार्यवाही करों / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बालिग युवती ने अपने ही परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है। युवती का आरोप है कि उसके परिवार बाले उसे बदनाम कर रहे है। साथ ही वह उस पर गंदे आरोप लगा रहे है। जबकि वह परिवार के लोगों से प्रताणित है और वह उनसे अलग रहना चाहती है।

एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवदेन देते हुए एक 19 वर्षीय युवती ने बताया है कि वह अपने घर बालों से परेशान है। जिसके चलते वह घर से अलग रह रही है। प्रार्थिया ने बताया है कि वह प्रायवेट जॉव कर अपना जीवनयापन करती हूँं।

प्रार्थिया का आरोप है कि उसे जानकारी मिली है कि उसके पिता रामस्वरूप जाटव व परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना सिरसौद में व अन्य जगह गलत तथ्यों के आधार पर अनिल ओझा पुत्र रामसिंह ओझा निवासी हाल माधव नगर शिवपुरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है कि प्रार्थिया को अनिल लेकर भाग गया है।

वहीं उसके द्वारा रवीता जाटव के पेट में गर्भ ठहर गया है जबकि इस प्रकार की कोई घटना ही नहीं हुई है और ना ही अनिल ओझा पुत्र रामसिंह ओझा द्वारा प्रार्थिया को लेकर नहीं भागा है और ना ही किसी प्रकार की कोई घटना उसके साथ की है। वहीं पीडिता के परिजनों उसे धमकी भी दे रहे हैं कि अगर उसने अनिल पर मामला दर्ज नहीं कराया तो परिजन उसे जान से मार देंगेंं। जिसके चलते एसपी ने पीडिता को न्याय दिलाने का आश्वाश्न दिया है।