प्रथम बैराड आगमन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भव्य स्वागत करेगा ब्राह्मण समाज / Bairad News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। म.प्र. शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री बनने के बाद पोहरी विधानसभा क्षेत्र की बैराड़ नगर पंचायत में पधार रहे हैं। मंत्री बनने के बाद प्रथम बैराड़ आगमन पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया हैं। इस अवसर कोरोना वॉरिर्यस का सम्मान किया जाएगा।

भाजपा नेता एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी विवेक पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार बैराड़ पधार रहे हैं इसलिए सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित कर रहा हैं।

कार्यक्रम बैराड़ स्थित व्यास कोठी पर  दिनांग 5 जुलाई को शाम 4 बजे किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज के विप्र बन्धु पधार कर कार्यक्रम भव्यता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मंत्री मिश्रा द्वारा कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया जाएगा।