सरकारी स्कूल रिजल्ट भी पीेछे नही: राजनंदनी का रहा परिणाम 92 प्रतिशत / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। आज आए मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12 क्लास के परिणामो में प्राईवेट स्कूलो ने तो बाजी मारी हैं। वही शासकीय स्कूल भी पीछे नही रहे हैं। अपनी पढाई के साथ किक्रेटर के रूप में पहचाने जाने वाली राजनंदनी रावत पुत्री रामहेत रावत ने मैथमैटिक्स में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

शासकीय कन्या उच्चर माध्यमिक विदयालय आदर्श नगर की छात्रा राजनंदनी ने बताया कि उसके स्कूल की टीचरो की मेहनत का परिणाम हैं। राजनंदनी ने बताया कि वह किक्रेटर बनना चाहती हैं और स्टेट लेबल तक क्रिकेट खेली हैं,उसकी आईडियल वोमेन किक्रेटर स्मृति बंधना हैं।
G-W2F7VGPV5M