भैसो के व्यापारी का 1.35 लाख रूपए से भरा बैग पार / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा नगर में बैंक शाखा में रुपए जमा करने आए दुधारू भैंसों के व्यापारी का बैग अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया है।चोरी गए बैग में 1.35 लाख रुपए थे।पुलिस ने केस दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी हैं।

फरियादी राजकुमार उम्र 45 साल पुत्र श्यामलाल शुक्ला निवासी छतैनी थाना भोगनीपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। राजकुमार का कहना है कि वह दुधारू भैंसों का व्यापार करता है। एक सप्ताह पहले कानपुर से भैंस लाकर गोरा गांव में उतारी थीं। दो भैंसे 14 जुलाई को राजापुर यूपी के अरविंद यादव को बेची थीं।

भैंस बेचने पर मिले पैसे जमा कराने 15 जुलाई की सुबह 10.30 बजे इलाहबाद बैंक शाखा करैरा आया था । बैंक के पास ही ट्रैक्टर एजेंसी के चबूतरे पर बैठ गया था।काले रंग के थैले में मेरे 1.35 लाख रुपए बगले में रखे थे। मोबाइल से बात करने लगा और थोड़ी देर बाद देखा तो थैला गायब था। चबूतरे के पास 25 साल का लड़का और बाइक पर दूसरा लडका बैठा था।व्यापारी ने दोनों ही लड़कों पर नोटों से भरा बैग चोरी करके ले जाने का संदेह जताया हैं।
G-W2F7VGPV5M