एक्सीडेंट में घायल युवक 108 का इंतजार करते रहे,प्रायवेट आटों में ऐसे ले गए / kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के देहरदा तिराहे से आ रही है। जहां आज अज्ञात बाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोग 108 का इंतजार करते रहे। परंतु काफी देर तक 108 नहीं पहुंची। तब कही स्थानीय लोगो ने एक ट्रेक्सी में डालकर इन घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया। इस दौरान एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुड्डा जाटव उम्र 45 साल निवासी पचावली अपने साथी किशोरी आदिवासी के साथ बाईक से आ रहा था। तभी किसी अज्ञात बाहन ने इनकी बाईक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाईक सबार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एक प्रायवेट आटो से जिला चिकित्सालय लाया गया । जहां गुड्डा की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालात नाजुक बताई जा रही है।