शिवपुरी। सहकारी बैंक के महाप्रबंधक बायके सिंह को भ्रष्टाचार और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हटा दिया गया है। किसानों का शोषण कर सोशल मीडिया पर बायरल हुए वीडियों में रिश्वत के आरोपों से घिरे सहकारिता महाप्रबंधक बायके सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भारतीय किसान संघ द्धारा एक हफ्ते से मौर्चा खोला गया है। इस मोर्चे के बाद अब भ्रष्ट अधिकारी बायके सिंह को हटा दिया है।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव ने बताया है कि शिवपुरी में उक्त अधिकारी किसानों का जमकर शोसण कर रहे थे। जिसके चलते इस पूरे मामले में किसान संघ सडक पर उतर आया। किसान संघ ने इस पूरे मुदृदे से सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह को अबगत कराया।
जहां मंत्री गोविंद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल भ्रष्ट अधिकारी बायके सिंह को शिवपुरी से हटाकर शहडोल भेज दिया है। इनके स्थान पर शिवपुरी की कमान लता कृष्णन को शिवपुरी की कमान सौंपी गई है।
