1% से बढकर 18% हो गया हैं जुलाई में जिले का कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा :Ex -Rry @Lalit Mudgal / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। जुलाई माह में पानी की झडी नही लगी लेकिन कोरोना संक्रमण की झडी अवश्य लग गई हैं। जून की शादियो के कारण जिले में फैला संक्रमण का रायता जुलाई में सिमटे नही सिमट रहा है। प्रशासन ने ऐतियात बरतते हुए 15 दिन को शहर फिर लॉक किया है। जुलाई में संक्रमण तेजी से बडा हैं जुलाई में कोरोना का संक्रमण 18 प्रतिशत की रफ्तार से बडा हैं। आईए इस कोरोना की चाल का एक्सरे करते हैं।

लेकिन संक्रमण अब सामजिक हो चुका हैं। इससे पूर्व जब तक जिले में 37 पॉजीटिव मरीज थे। जब तक संक्रमण समाजिक नही था। सक्रंमित व्यक्ति दूसरे को संक्रमित नही कर रहा था। 30 जून तक जो भी व्याक्ति कोरोना संक्रमित थे उनकी एक ट्रेवल हिस्ट्री थी वे जिले के बहार से ही संक्रमित होकर आए थे,लेकिन अब कोरोना का वह रूप हमे देखने को मिल रहा हैं,जिससे हम डर रहे थे।

अब जिलें में फैला कोरोना संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रहा हैं। अब हम पिछले आंकडो पर बात करते हैं। जनता कफ्यू 22 मार्च से 2 जुलाई लगभग 100 दिन में कोरोना का आंकडा जिले में 37 था। 2 जुलाई तक जिले में 3304 जांच की जा चुकी थी। प्रतिशत की बात करे तो 1 प्रतिशत का आंकडा भी कोरोना नही छुआ था। यह तक सब ठीक जनजीवन समान्य था।

लेकिन 29 जून और 30 जून को हुई शादियो ने कोरोना का संक्रमण मिठाई जैसा बांट दिया। पूरी रफ्तार से कोरोना के संक्रमण ने शहर को घेर लिया। हम 2 जुलाई से फिर से शुरू करतें है। 2 जुलाई को 53 जांच आई थी उनमें 2 लोग पॉजीटिव आए। 3 जुलाई को 54 जांच रिर्पोट आई और 19 केस पॉजीटिव,4 जुलाई को रिर्पोटो की संख्या बढी 103 रिर्पोट आई और 10 लोग पॉजीटिव आए।

5 जुलाई को 97 जांच रिर्पोट आई ओर 20 केस पॉजीटिव निकल सामने आए। इसी प्रकार 6 जुलाई को 193 जांच आई और 10 पॉजीटिव,7 जुलाई को 123 जांच रिर्पोट 15 केस पॉजीटिव,8 जुलाई को 220 जांच 5 मरीज पॉजीटिव,9 जुलाई को 152 जांच रिर्पोट 10 मामले पॉजीटिव,10 जुलाई को सर्वाधिक जांच रिर्पोट 316 आई और 10 जुलाई को कोरोना का विस्फोट हुआ और 33 मरीज पॉजीटिव आए।

इसी प्रकार 11 जुलाई को 42 जांच रिर्पोट आई जिनमे से 02 मरीज पॉजीटिव आए 12 जुलाई को 184 जांच रिर्पोट प्राप्त हुई जिनमे से 10 केस पॉजीटिव आए। और कल 13 जुलाई को 262 रिर्पोट रिर्पोट प्राप्त हुई जिनमे से 19 लोग संक्रमण का शिकार हुए अब जिले में टोटल पॉजीटिव मरीजो का आंकडा 177 हो गए। कल सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भी सही होकर अपने घर गए हैं।

अब बात करते हैं 2 जुलाई से फैले संक्रमण की प्रतिशत के विषय में। 1 जुलाई तक जिले में 3304 मरीजो की जांच हो चुकी थी। 37 मरीज संक्रमित थे प्रतिशत की बात करे तो 1 प्रतिशत के लगभग। वही 2 जुलाई से आज तक 2601 मरीजो की जांच की पॉजीटिव केस 140 प्रतिशत की बात करे तो इस आकंडे 18 प्रतिशत से अधिक को छू लिया।

यह आंकडा परेशान करने वाला हैं। इंदौर और भोपाल में 11 प्रतिशत से अधिक आंकडा नही निकला है। अब शहर में कोरोना स्प्रिट हो गया हैं। जो डराने वाला हैंं। इस आंकडो को हमे मिलकर कम करना हैं। हमे कोरोना से लडने की सभी गाईडलाईनो का पालन करना होगा। यह प्रशासन के साथ—साथ शहर के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
G-W2F7VGPV5M