बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की जेब पर जोरदार प्रहार, महिलाओं ने घेरा चाबी घर / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों कोरोना को लेकर पूरे देश की आर्थिक स्थिति डमाडोल हो गई है। पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों को कोरोना के दौरान राहत देने के प्रयास में लगे हुए है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत विजली के करंट के झटके को कम करने का प्रयास किया है। परंतु शिवपुरी में हालात दिन व दिन बद से बत्तर होते जा रहे है।

जानकारी के अनुसार जिले के सबसे लुटेरे बिभाग बिजली विभाग की। जहां लुटेरा विभाग दिन दहाडे लोगों को लूट रहा है। बिना रीडिंग लिए लोगोें को हजारों रूपए का बिल थमाया जा रहा है। इस दौरान सबसे अहम बात यह है कि बिजली विभाग हर बार इन विलों में सुधार की बात करकर लोगों से पैसे तो जमा करा लेते है। परंतु उसके बाद अगले माह फिर से रूपए जोडकर विल थमा रहा है।

कई उपभोक्ता ऐसेे है जो इन चक्करों के झण्डट से बचने के लिए शिकायत तक नहीं करते। जिसके चलते यह विभाग लोगों को लूटने में लगा हुआ है। आज इसी को लेकर शहर की महिलाओं ने चाबीघर का घेराब कर दिया। महिलाओं ने चाबीघर के बाहर जमकर हंगामा किया। 
G-W2F7VGPV5M