बडौदी पर टायर की दुकान में लगी आग, कम्प्रेशर व टायर जले / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के बडौदी में स्थित एक टायर रिपेयरिंग की दुकान में अचानक से आग लग गई। जिससे दुकान में रखी एक कम्प्रेशर मशीन सहित 6 टायर व अन्य सामान जल गया। जिसकी शिकायत दुकान मालिक अफजल खान ने देहात थाने में की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आग किन परिस्थितियों के कारण लगी है।

जानकारी के अनुसार अफजल खान बडौदी में केजीएन टायर हाऊस के नाम से दुकान संचालित करता है। बीते शनिवार की रात्रि वह रात 9 बजे प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर पहुंचा था। उसी समय उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गई है।

सूचना पाकर अफजल तुरंत बडौदी पहुंचा। जहां उसकी दुकान में आग लगी हुई थी। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जब आग बुझ गई तो उसने दुकान में जाकर देखा तो दुकान में रखा ट्रक का एक नया टायर और पांच पुराने टायर जल चुके थे। कम्प्रेशर मशीन भी जल चुकी थी।

साथ ही दुकान का अन्य सामान भी आग के कारण राख हो चुका था। आस पास के लोगों का कहना था कि दुकान में आग वहां स्थित एक चाय की दुकान में लगने के बाद लगी है।