शराब के नशे में धुत्त युवक ने महिला को डंडों से पीटा / Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पोहरी के ग्राम बरईपुरा में बिगत रात्रि एक शराबी युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर एक महिला की डंडों से जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह चोटिल हो गई। आरेापी ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके  से भाग गया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बच्चू बाई पत्नी दरबार बंजारा निवासी बरईपुरा शनिवार की रात्रि 8 बजे अपने घर के बाहर बैठी थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाला आरोपी गूजर बंजारा शराब के नशे में धुत्त होकर वहां आया और पीडि़ता को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जब पीडि़ता ने आरोपी को गाली देने से रोका तो आरोपी अपने घर से डंडा उठा लाया और पीडि़ता पर डंडें से हमला बोल दिया। जिससे बच्चू बाई घायल हो गई।