मायापुर में महुआ के पेड़ पर बल्लू यादव का शव लटका हुआ मिला / Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। मायापुर गांव में पहाड़ पर स्थित महुआ के पेड़ पर एक 33 वर्षीय युवक बल्लू पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम मजरा ऊमरी का शव रविवार की सुबह पेड़ पर टंगा हुआ मिला। सूचना पाकर मायापुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद मृतक का शव फांसी के फंदे से उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले में पुलिस ने मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी।