कोरोना ने घेरा स्वास्थय विभाग: 1 सरकारी डॉक्टर सहित 2 मरीज पॉजीटिव / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM

शिवपुरी। जिले में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ रही हैं। आज जिले को 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। आज कोरोना ने स्वास्थय विभाग को ही घेर लिया। आज आए 2 कोरोना पॉजीटिव मरीजो में एक मरीज डॉकटर है।

यह डॉक्टर खतौरा स्वास्थय केन्द्र में पदस्थ हैं। कोरोना पॉजीटिव डॉक्टर की ट्रेवल की हिस्ट्री भोपाल निकलकर सामने आई है। डॉक्टर 17 जून को भोपाल अपनी गाडी से अपने 2 दोस्तो के साथ अपने हैडक्वार्टर गए थे और 18 जून को लौटे है।

बदरवास अपने घर आए तो तबीयत बिगडने लगी। गले में खरास,बुखार और सांस लेने मेें तकलीफ होने लगी। डॉक्टर ने अपने आप को हॉमक्वारेटन करते हुए 23 जून को अपना कोविड 19 का सैंपल दिया। जो आज पॉजीटिव आया हें। इस डॉक्टर के अतिरिक्त एक मरीज सिरसौद गांव का पॉजीटिव आया है यह नोएडा से वापस लौटा हैं और प्राईवेट नौकरी करता हैं। अब जिले में टोटल मरीजो की संख्या बढकर 34 हो गई हैं इसमें से 23 मरीज कोरोना से जंग लडकर स्वस्थय होकर अपने घर जा चुके हैं।
G-W2F7VGPV5M