मंडी सचिव अनिरुद्ध तोमर हटाए गए, कभी भी हो सकते है निलबिंत, प्याज काण्ड ले डूबा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्याज के खेल के कारण शिवपुरी मंडी सचिव अनिरुद्ध तोमर को हटा दिया गया हैं। अनिरूद्ध तोमर का ट्रांसफर गुना जिले के मधुसूदनगढ कर दिया गया हैं। वही मधुसूदनगढ में पदस्थ सचिव रविंद्र प्रताप सिंह को शिवपुरी मंडी भेजा गया हैं।

शिवपुरी मंडी में दो साल से पदस्थ सचिव तोमर के हटने के बाद किसानों को अच्छे भाव के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जागी है। व्यापारी भी अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज थे।

निलंबन भी हो सकता है,मंडी सचिव तोमर का

ग्वालियर के उड़नदस्ता दल ने छह प्रकरण बनाकर मंडी सचिव को सौंपे थे। इनमें पांच प्रकरणों में पांच गुना की कोई कार्रवाई नहीं की। संयुक्त संचालक के बिना अनुमोदन के गाड़ियां छोड़ दीं। प्याज खरीदी की नीलामी (37/1) पर्ची से नहीं कराई। जिससे हजारों ट्रॉलियां माल सैंकड़ों में रह जाने से टैक्स का कुछ भी पता नहीं चला।

इंडस्ट्रियल एरिया और फड़ों पर सीधी तौल रोकने जिन दो एएसआई हजारीलाल सेन व शिवशंकर शर्मा की ड्यूटी लगाई, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिस हजारीलाल सेन को संयुक्त संचालक ने हटाकर दूसरी मंडी में अटैच किया है, उसी को उड़नदस्ता प्रभारी बना दिया।
G-W2F7VGPV5M