ब्रांड स्कूल दून पब्लिक स्कूल ने दी फीस में राहत, पढिए पूरी खबर / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देश के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल की शिवपुरी शाखा ने कोरोना महामारी के चलते बच्चो के भविष्य को लेकिर चितिंत अभिभावको के प्रति जिम्मेदारी दिखाते हुए अपनी फीस की तीन माह की प्रथम किस्त में छूट दी हैं। और साथ ही अपनी एडमीशन व रजिष्ट्रेशन फीस को भी आधा कर दिया हैं।

दून पबिल्क स्कूल की संचालिका डॉ.खुशी खान ने बताया कि केन्द्रीय सरकार की लॉकडाउन की घोषणा की बाद देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई हैं। ऐसे में अभिभावको से पूरी फीस लेना उचित नही होगा। इसके साथ ही स्कूल द्धवारा अपने  विदयार्थियो के लिए फ्री आनलाईन क्लास भी संचालित की जा रही हैं।

जिसके प्रथम फेज में स्टूडेंटो को समर आसाईनमेट प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि देशहित में जिम्मेदारी हैं कि वह आगे आकर इस संकटकाल में लोगो की मदद कर सके। 
G-W2F7VGPV5M