खुला-खत @खुशबू शिवहरे। कोरोना की चैन को कत्ल करने के लिए देश में लॉकडाउन का किया गया है। लोग घरो न निकले इसके लिए पुलिस को लठ्ठ भी बेकसूर लोगो में मारने पडे। इस संक्रमण को खत्म करने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना सबसे ज्यादा आवश्यक हैं।
शहर की सडके सूनी हैं बाजार शांत हैं,लोग अपने-अपने घरो में रहकर संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन में डॉक्टरो,पुलिस और सफाईकर्मियो के साथ-साथ शहर के र्धर्यवान नागरिको की मेहनत रंग लाई शिवपुरी कोरोना पाजीटिव से निकलकर कोरोना क्लीन हो गया।
लेकिन सब्जी मण्डी में लगातार उमड रही भीड के कारण हमारी पूरी मेहनत पर कही पानी न फिर जाए। आवश्यक वस्तुओ की श्रेणी में आने के कारण सब्जी मंण्डी में किसानो और व्यापरियो और ठेले पर सब्जी बेचने वालो के लिए परमिशन हैं।
यह आधी रात से ही मेला भरने लगता हैं। यहां पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही किया जा रहा हैं। खतरा होने के साथ साथ ये साफतौर पर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जारहा हैं। शिवपुरी की थोक सब्जी मण्डी में आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने सुबह करीब 5:30 बजे का नजारा है जो अपने कैमरे में कैद किया हैं।
यहां लगातार सुबह इतनी भीड़ रोज देखी जाती है जिसके लिए ना तो कोई पुलिस मैनेजमेंट दिखाई पड़ता है और ना ही लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते ना ही व्यापरी नजर आ रहे हैं और ना ही किसान।
अगर कोरोना संकट मे इतनी भीड़ मे से कोई एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण संदिग्ध इस भीड में आ जाता हैं तो इससे पूरा शिवपुरी शहर संकट में आ सकता हैं। यहां पर वह लोग सब्जी खदीदने जाते हैं जो शहर में ठेले पर रखकर घर-घर जाकर सब्जी बेचते हैं।
अगर कोई भी अनहोनी होती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा... इसकी जवाबदारी कौन लेगा शिवपुरी समाचार डॉट कॉम मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राथमिकता से इस मुद्दे को उठा रहा है वावजूद उसके स्थिति जस की तस बनी हुई है....मेडम प्लीज इस ओर ध्यान दे....एक अस्थाई पुलिस चौकी यहां बनाने का आदेश करे।