शिवपुरी। जिस प्रकार से शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा शिवपुरी में कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ी गई है वह काफी सराहनीय है हम प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं परंतु प्रशासन को एक बात की ओर ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है।
शिवपुरी मे ट्रकों के माध्यम से अन्य राज्यो से लोग छुपकर प्रवेश ले रहे है। कल ग्वालियर मे एक कोरोना पॉजिटिव मिला है जो ट्रक मे बैठकर दिल्ली से ग्वालियर आया था। ट्रकों की ठीक प्रकार से पडोरा तथा कोटा भगोरा पर चैकिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। महाराष्ट्र से चलकर ट्रक शिवपुरी मे अंदर आ रहे है और मेकैनिक से ट्रकों मे काम भी कराया जा रहा है।
यदि आने वाले ट्रकों मे से एक ड्राइवर को कोरोना होता है तो उससे संक्रमण मेकैनिक और मेकैनिक से शहर मे कितना फैल सकता है यह सोच कर भी डर लगता है। शिवपुरी के ड्राइवर जो महाराष्ट्र दिल्ली तथा अन्य राज्यों में ट्रकों को लेकर जा रहे हैं वह भी बिना किसी स्क्रीनिंग के अपने घर पहुंच रहे हैं इससे संक्रमण फैलने की आशंका है। आदरणीय जिलाधीश महोदया से हम अनुरोध है कि शहर मे आने वाले ट्रकों की चेकिंग की जाए तथा प्रत्येक ड्राइवर की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाए।
