लॉक डाउन में शराब नहीं मिल रही: लुटेरे कलारी को ही लूट ले गए / Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर डामरौन से आ रही है। जहां बीते 17 अप्रेल को लॉक डाउन ने दौरान शराब नहीं मिलने पर चार अज्ञात बदमाशों ने कलारी को ही लूट लिया। इस मामले की शिकायत कलारी के कर्मचारी ने भौंती थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आवेदन लेकर मामला जांच में ले लिया था। इस मामले मेें अब पुलिस ने उक्त अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार यदुवी सिंह पुत्र रामपाल सिंह जादौन उम्र 58 साल निवासी बामौर डामरोन इसी गांव की देशी शराब की दुकान का सेल्समैन है। बीते 17 अप्रैल की रात्रि में वह कलारी के अंदर सो रहा था। तभी 4 अज्ञात बदमाश आए और कलारी खोलकर शराब की मांग करने लगे। जिसपर कलारी के सेल्समैन ने यह कहकर शराब देने से मना कर दिया कि अभी लॉक डाउन है और इस दौरान शराब बंद है।

जिसे लेकर उक्त चारों आरोपी वहां गालीगलौच करने लगे। जिसपर यदुवी सिंह बाहर आया और उक्त लोगों को गाली देने से रोका। जिसपर उक्त आरोपी भडक गए और उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुए दुकान में रखी 135 पैटी देशी शराब की अपनी गाडी में भरकर मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत आवेदन के माध्यम से पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आज जांच के बाद अज्ञात चार आरोपीयों धारा 394 ताहिए 11 13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। v