बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां बीती रात्रि चोरों ने पुलिस व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक घर में से बाईक चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र शिखरचंद जैन उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 6 साक्षी गार्डन के सामने घर है। वह लौक डाउन के दौरान अपने घर के पीछे वाडे में ताला लगाकर बाईके रख देते है। बीते दिनों लॉक डाउन में उक्त बाडे का ताला तोडकर चोरों ने बाडे में रखी तीन बाईकें क्रमांक एमपी 33 एमटी 1544, हीरो गैलेमर एमपी 33 एमजे 6953, स्कूटी एमपी 33 एमएन 7833 को चोरी कर मौके से फरार हो गए।
बताया गया है कि चोरों ने उक्त बारदात को अंजाम रात्रि के समय में दिया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि उक्त घर में चोर पहले भी डकैती की बारदात को अंजाम दे चुके है। लेकिन इस लॉक डाउन में चोरी की बारदात को अंजाम देना पुलिस की कार्य प्रणाली पर निशान खडे कर रही है।
