अब 1921 नंबर से कोरोना का सर्वेक्षण करेगी भारत सरकार, आएंगे आपके नंबर पर कॉल / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत सरकार द्वारा देश भर में नागरिकों को कॉल करके एक टेलीफोनिक सर्वेक्षण किया जाने वाला है। यह एनआईसी द्वारा किया जाना है और कॉलिंग नंबर 1921 से मोबाइल फोन में कॉल आएंगे।

आमजनो को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार, टेलीफोन नंबर 1921 के माध्यम से कॉल करके सर्वे करने जा रही है। जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह सर्वे वास्तविक है और आपसे 1921 से आने वाले फोन कॉल पर सत्य जानकारी के साथ उत्तर दिए जाने की अपेक्षा की जाती है, ताकि सरकार को नॉवेल कोरोना की स्थिति की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके।

जनसाधारण को यह भी सूचित किया जाता है कि वह 1921 से मिलते जुलते नंबर से आने वाले कॉल से सावधान रहें और 1921 के अलावा मिलते जुलते नंबरों से आने वाले काल पर अपनी जानकारी साझा न करें।