SDM की अभ्रदता को लेकर आक्रोशित पत्रकार, कलेक्टर बोली जल्द रिलीव करेंगे / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में प्रशासनिक अधिकारी व्यवहार पूर्ण रूप से गलत हैं अब आम नागरिक ही नहीं पत्रकार भी प्रताडि़त हो रहे। लगभग 1 माह पूर्व पोहरी क्षेत्र में स्थानीय डिप्टी कलेक्टर पल्लवी वैद्य द्वारा जिस तरह पुजारियों के साथ मारपीट की गई, कोरोनावायरस संक्रमण के चलते राज्य शासन द्वारा उस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है , अभी तक मामले की जांच राज्य शासन के समक्ष सामान्य प्रशासन विभाग की ओर लंबित है।

अब यह मामला शांत नहीं हो पाया था कि शिवपुरी के डिप्टी कलेक्टर अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के मालिक एवं अधिमान्य पत्रकार को घर पर बुलाकर उनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए बाहर निकाल देने की घटना को लेकर स्थानीय शिवपुरी पत्रकारों ने आज कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा।

शिवपुरी के स्थानीय समाचार पत्र के संपादक रामकुमार शिवहरे ने 22 अप्रैल को डिप्टी कलेक्टर अतेंद्र सिंह गुर्जर को फोन लगाते हुए निवेदन किया कि उनकी एक 10 वर्ष बेटी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे ग्वालियर दिखाने ले जाना हैं। इस समस्या को न सुनते हुए बदतमीजी पूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें अपने गार्ड से बाहर जाने की बात कहीं। पत्रकारों से एसडीएम ने कहा कि आप वायरस संक्रमण फैलाने के लिए मेरे घर पर क्यों आए? पत्रकार डिप्टी कलेक्टर महोदय के व्यवहार को समझ नहीं पाए और आक्रोषित लहजे से बाहर कर दिया।

उसी समय से मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बनता चला गया। संपूर्ण मामले में शिवपुरी जिले के समस्त पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव के नेतृत्व में एवं अन्य पत्रकारों के संगठन के साथ कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपते हुए उपरोक्त डिप्टी कलेक्टर को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की। कलेक्टर शिवपुरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं दोषी कलेक्टर की अभद्र भाषा की जानकारी होने के विषय में स्वीकारोक्ति करने के बाद स्पष्ट कहा कि आज शाम तक स्थानांतरित डिप्टी कलेक्टर को रिलीव कर दिया जाएगा।