शिवपुरी। संजय कॉलोनी शिवपुरी में रहने वाले 5 साल का मासूम बेटा बाहर से खेलकर घर पहुंचा। मां ने नहला दिया और कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक संस्कार (5) पुत्र नीरज खटीक निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी बुधवार की शाम 6 बजे बाहर खेलने गया था। बताया जा रहा है कि संस्कार घर पहुंचा तो उसकी मां ने नहला दिया। इसके बाद संस्कार की हालत बिगड़ने लगी।
माता-पिता तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता ट्रॉमा सेंटर के बाहर बिलख-बिलखकर रोते नजर आए। संस्कार की मौत के बाद अब संतान के रूप में एक बेटी है।
