शिवपुरी पुलिस महकमे ने दी अपने जांबाज टीआई को भावभीनी श्रद्धांजलि / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले इंदौर के जूनी थाने के प्रभारी 45 वर्षीय जांबाज टीआई स्व.देवेंद्र चंद्रवंशी को शिवपुरी पुलिस ने दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।

आज शाम के समय पुलिस अधिक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल सहित सभी अधिकारियो कर्मचारियो ने थाने में ड्यूटी पांईट पर आज शाम करीब 5.30 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर दिबंगत देवेन्द्र चंद्रवंशी निरिक्षक को जूनी इंदौर को श्रंदाजंलि दी। एसपी शिवपुरी ने अपनी भावभीनी श्रंद्धाजलि देते हुए कहा कि भगवान हमारे जाबांज पुलिस अफसर की दिवगंत आत्मा को शांति और वालो को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।