शिवपुरी । ब्राह्मण समाज समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौद व राजरियल स्टेट डबलबपर्स की ओर से नि:शुल्क खाद्य सामिग्री पूरे शहर में वितरित की जा रही हैं अभी तक 20 क्वंटल आटा, 2 क्वंटल दाल, 2 क्वंटल चावल, 3 क्वंटल नमक वितरित की जा चुकी हैं।
आज 1 अप्रैल बुधवार को न्यू शिव कॉलोनी, पीएस होटल के पीछे शिव कॉलोनी कलेक्ट्रेट रोड़, रेलवे कॉलोनी, कलारगली मैं लगभग 70 परिवारों को 5 किलो आटा 1 किलो दाल, 1 किलो चावल तथा 1 किलो नमक का वितरण किया गया। इस कार्य में सहयोगियों की बड़ी भूमिका हैं।
सहयोगी टीम के लोग मोटर साइकिल एवं पैदल चलकर गरीब लोगों को खाद्य सामिग्री अपनी जान की परवाह न करते लोगों की मदद कर रहे हैं। गिर्राज सैन, राजकुमार शिवहरे, रघुवीर सिंह सिकरवार, बृजेश शर्मा मदद कर रहे हैं।
जब किसी के यहां खाद्य सामिग्री सामाप्त हो गई हो तो हमें फोन करें। हम उन लोगों मदद करने के तत्पर हैं। यह कार्य लगातर 28 मार्च से अनबरत रूप जारी हैं और लॉक डाउन तक जारी रहेगा हैं।इसमे संपर्क करने के लिए संपर्क करे 9893681949