शिवपुरी।जिला अस्पताल शिवपुरी, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ की 14 जांच रिपोर्ट गुरुवार की शाम आ गईं हैं। सीएमएचओ ने बताया कि सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। लेकिन दीपक शर्मा का 30 मार्च को भेजे गए सैंपल लेकर सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा का कहना है कि जांच रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं कोरोना पॉजीटिव समीर अली की मां, दो बहन और भाई को खनियाधाना से गुरुवार को शिवपुरी लाया गया। चारों के सैंपल लेकर घर भेज दिया है।
वहीं छतरपुर जिले के एक होटल में कोरोना मरीज के संपर्क में रहे दो युवकों को भी शिवपुरी भेज दिया है। इन दोनों के भी सैंपल होना है। जिले में अभी तक 8 हजार 349 लोगों के होम क्वारेंटाइन कराने का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया है। विदेश से लौटे 29 नए लोगों को भी चिन्हित किया है।
जानकारी के अनुसार 30 व 31 मार्च को भेजे गए 16 सैंपल में से 2 अप्रैल को 14 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा का कहना है कि सिविल सर्जन डॉ पीके खरे, जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य, डॉ दिनेश राजपूत सहित अन्य स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि दीपक शर्मा की दूसरी रिपोर्ट में निगेटिव आए तीसरी जांच रिपोर्ट के बारे में सीएमएचओ का कहना है कि रिपोर्ट आना बाकी है।
इधर गुरुवार को समीर की मां, दो बहन और भाई को शिवपुरी लाकर सैंपल लिए और वापस खनियाधाना भिजवा दिया है। खनियाधाना बीएमओ डॉ अरुण झस्या ने बताया कि चारों में कोई लक्षण नहीं हैं। वहीं छतरपुर से लौटे दिनेश जाटव और अरविंद जाटव को भी सैंपल के लिए गुरुवार की शाम को शिवपुरी भिजवा दिया है। दोनों में भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।