लॉकडाउन में पुलिसवाला शराब का तस्करी कर रहा था, गिरफ्तार, सस्पेंड | Shivpuri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जिले के पोहरी अनुविभाग में शराब के तस्कर पकडे गए है। पोहरी पुलिस ने एक कार से 10 पेटी और दूसरी कार से 2 शराब पेटी जब्त की हैंं। शराब तस्करी में 4 युवक पकडे गए हैं। और इन पकडे इन चार युवको के साथ तेंदुआ थाने पर पदस्थ आरक्षक भी पकडा गया हैं। आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज होने के बाद एसपी ने आरक्षक को सस्पैंड कर दिया।

भटनावर चौकी प्रभारी एसआई बादाम सिंह पाल व पोहरी थाना प्रभारी डीएसपी कीर्ति सिंह नरवरिया ने भटनावर व पोहरी के बीच चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक कार क्रमांक यूपी93 बीएच 6255 से 10 पेटी और दूसरी बिना नंबर की कार से 2 पेटी शराब जब्त की है।

पकड़े गए आरोपियों में राजकमल पाटेया पुत्र भप्पू पाटेया, मुकेश राय पुत्र कैलाश नारायण निवासी टीला करैरा, सुनील लोधी पुत्र रामलखन लोधी निवासी टीला करैरा, रामकुमार रावत पुत्र ओमप्रकाश रावत निवासी खैरोना थाना तेंदुआ, ब्रजेश धाकड़ पुत्र हरनाम धाकड़ निवासी खरई के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इनमें से आरोपी आरक्षक राजकमल पाटेया तेंदुआ थाने में पदस्थ है।