नवाब सहाब रोड के शिवकुमार शर्मा घर पर बना रहे है मास्क, निशुल्क वितरण | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना महामारी के दौर में अभी तक दानदाताओं के बहुत मामले सामने आए है। परंतु आज जो मामला सामने आया है वह छोटे हाथों बडी सोच का मामला है। एक प्रायवेट अस्पताल में नौकरी करने बाला शिवकुमार आज शहर में अपने हाथों से बनाकर मास्क वितरण कर रहा है।

जी हां नवाब सहाब रोड पर निवारसत शिवकुमार शर्मा पुत्र चिरोंजीलाल शर्मा एमएम हॉस्पीटल में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत है। इस समय कोरोना महामारी के दौर का अंदाजा उसे अस्पताल में पदस्थ होने के चलते भली भांति है। इस दौरान उसने देखा तो बाजार में मास्क पूरी तरह से गायब है। इसी के चलते शिवकुमार शर्मा ने अपने घर पर मास्क बनाने का निर्णय लिया।

इसी के चलते शिवकुमार ने अपनी अस्पताल से ड्यूटी खत्म होने के बाद घर पर ही कपडे के मास्क बनाने में जुट जाता है। इसी के चलते वह आज दिनांक तक लगभग 500 मास्क बनाकर जरूरत मंदों में बांट चुका है। इसी के साथ शिवकुमार ने संकल्प लिया है कि जब तक बाजार में मास्कों की किल्लत खत्म नहीं होगी वह निरंतर मास्क बनाकर वितरित करते रहेगें।