कोरोना फायटर को बिस्किट और पानी बांटकर मनायी महावीर जयंती | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पूरे भारत में लॉक डाउन है। इसी लॉक डाउन के चलते पूरे देश में सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। इसी के चलते आज महावीर जयंती है। परंतु लॉक डाउन होने के चलते महावीर जयंती पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सके। इसी दौरान समाज के ही समाजसेबी संदीप जैन ने महावीर जयंती मनाने का नायव तरीका खोजा।

संदीप जैन ने इस दौरान महाबीर जयंती को कोरोना के असली फायटरों के साथ मनाने का निर्णय लिया। इसी के चलते संदीप जैन जैन श्रेतांवर संघ और पाश्र्व जैन पाठशाला के पदाधिकारी उपस्थिति रहे। और उनकी टीम ने शहर में ड्यूटी पर तैनात कोरोना के फायटर पुलिसकर्मीयों को बिश्लेरी का पानी और उच्च क्वालिटी के विस्किट वितरित किए।

यहां बता दे कि आज भगवान महावीर स्वामी का जन्म कलयाण है। इसी के चलते साधना ट्रेडर्स के संचालक संदीप जैन पुत्र विजय जैन ने पूरे शहर में तैनात पुलिसकर्मीयों सहित सभी कोरोना के फायटरों को चाय विस्किट सहित बिश्लेरी का पानी पहुंचाया। इस दौरान एडीशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंबर के साथ एडीएम अतेन्द्र सिेंह गुर्जर,कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव,यातायात प्रभारी रणवीर यादव के साथ गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के संचालक राम गुप्ता के पुत्र तेजस गुप्ता उपस्थिति रहे।