शिवपुरी। आज शिवपुरी समाचार में प्रकाशित खुलाखत का बडा असर हुआ है। इस खबर प्रकाशन के बाद आज कलेक्टर ने शिवपुरी जिला चिकित्सालय में आज डायलिसिस यूनिट प्रारंभ हो गई है। इस मामले को सबसे पहले शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जानकारी के अनुसार 27 मार्च को शिवपुरी समाचार ने डीएम मैडम, प्लीज मरीजों के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम (डायलिसिस यूनिट) शुरू करा दीजिए | KHULA KHAT शीर्षक से प्रकाशित की थी। इस खबर प्रकाशन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अभी लॉक डाउन के चलते इस यूनिट का आपरेटर भोपाल से नहीं आ पाया। इसी के चलते जब शिवपुरी समाचार ने इस मामले में शिवपुरी की जरूरत के अहसास कराया।
इसके बाद इस मामले में आज से जिला प्रशासन ने डायलिसिस यूुनिट को प्रारंभ करा दिया है।