खेल के मैदान छोडकर गरीबों व भूखों को तलाश कर मदद कर रहा हैं प्रॉमिनेंट क्लब | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बैडमिंटन गेम का प्रॉमिनेंट ने इस लॉकडाउन के समय में अपना बल्ला छोड राशन के पैकेट,बिस्किट थाम लिया हैं। प्रॉमिनेंट क्लब के सदस्यो ने कोरोना आपदा में भूख और गरीबी से जूझ रहे परेशान व विधवाओ व ऐसे लोग जिनकी जिंदगी दैनिक मजदूरी पर ही निर्भर हैं उन लोगो को शहर में तलाश का मदद कर रहा हैं।

प्रॉमिनेंट क्लब के अमिताभ त्रिवेदी ने बताया कि प्रॉमिनेंट क्लब लॉकडाउन वाले दिन से 400 पैकिट सुबह भोजन के,एवं रात्रि के समय 50 kg खिचड़ी वितरण का एवं आटा, दाल चावल, नमक विस्कूट का वितरण परिस्तिथियो के आधार पर बिना किसी प्रदर्शन के व समस्त पब्लिसिटी से दूर रहते हुए निरंतर कर रहा है,

इस कार्य में प्रॉमिनेंट के इन  सदस्यो ने मैदानी क्षेत्र में विशेष सहयोग दिया है उनमें टानु राजौरिया,पंकज शर्मा अन्ना, समीर सक्सेना,दिलीप वैश्य,प्रयाग छूट्टू,राजीव शर्मा सोनू,नवीन जाट,गुड्डू के नाम प्रमुख है।