शिवपुरी। खबर जिले के न्यू ब्लॉक क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 की है जहां पार्षद संजय उर्फ पप्पू गुप्ता ने बच्चों के बाटे समोसे और कचोरी का नाश्ता एवं शाम में भोले बाबा का प्रसाद में बाटी पूड़ी सब्जी बांट रहे हैं।
न्यू ब्लॉक क्षेत्र वार्ड क्रमांक चार के पार्षद संजय और पप्पू गुप्ता ने अपने क्षेत्र में सुबह बच्चों को नाश्ते के तौर पर कचौड़ी एवं समोसे का नाश्ता बांटा। जहां पार्षद संजय गुप्ता ने कहा कि लोग डाउन के चलते नाश्ते की दुकान है बंद थी तो छोटे बच्चा को नाश्ता बांट रहे है।
शिवपुरी समाचार से बात करते हुए वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद संजय उर्फ पप्पू गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कई दिनों से सुबह नाश्ते की दुकानें बंद थी जिसके कारण क्षेत्रीय काफी सारे बच्चों ने सुबह में कचौड़ी-समोसे का नाश्ता नहीं किया था जिसके बाद उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना सुबह बच्चों को कचौड़ी-समोसे बांटे जाए।
वही शाम 4:00 बजे के करीब संजय गुप्ता ने सिंधिया कार्यालय के पास स्थित भोले बाबा मंदिर के प्रसाद के नाम से अपने क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 में भक्तों को पूड़ी सब्जी बांट रहें हैं। भूखे को खाना खिलाना बडा ही पुण्य का काम हैं।