प्रॉमिनेंट क्लब: अस्पताल में भर्ती मरीजों को खिचडी और अटेडंरो को भरपेट भोजन करा रहा हैं | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना के इस संकट से उबरने के लिए जहां देश लोकडाउन मोड पर चला गया हैं। लोग घरो में रहकर कोरोना को हराने के लिए युद्ध कर रहे है,इस बंद में जरूरत मंदो को प्रशासन के साथ समाज सेवी तो साथ दे ही रहे हैं,साथ में स्पोटर्स् मेन भी पीछे नही है।।

शहर का बैडमिंटन क्लब प्रॉमिनेंट क्लब अभी तक शहर में अपनी खेल गतिविधियो के लिए जाना जाता था। शहर का लोकप्रिय बैडमिटंन टूर्नामेंट ॐ दादा ओपन टूर्नामेंट का आयोजन यही क्लब आयोजन कराता था। अब बैडमिंटन के कोर्ट से बहार निकल कर यह क्लब कोरोना के संकट में जिला चिकित्सालय में जरूरत मंद लोगो के बीच भी पहुंच गया हैं।

बताया जा रहा हैं कि कोरोना आपदा की स्थति में  गरीबों तक भोजन व अस्पताल में भर्ती बाहर के मरीजों व उनकी देख रेख में लगे हुए लोगों को भोजन करवाने व खिचड़ी देने का कार्य प्रॉमिनेंट क्लब के द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ 26 तारीख से ही निरंतर किया जा रहा हैं।

वैसे तो अस्पताल में कोरोना के कारण ओपीडी बंद हैं,लेकिन गंभीर मरीजो के लिए जिले का सरकारी अस्पताल अपनी सेवाए दे रहा हैं। इस बंद के समय में मरीजो के अटेंडरो के लिए भोजन की व्यवस्था बडी ही समस्या थी।

इस क्लब ने आगे आकर अस्पताल में भर्ती मरीजो के लिए 50 किलो की प्रतिदिन खिचडी और मरीजो के साथ उनके परिजनो के लिए 200 पैकेट खाना बाटंने का निर्णय लिया। पिछली 26 तारिख से इस क्लब के सभी सदस्य अस्पताल में इस संकट की घडी में आए मरीजो और उनके परिजनो की भोजन समय पर देकर एक बडा ही पुण्य और समाज सेवा का काम कर रहे हैं।

इस कार्य को करने में सभी प्रॉमिनेंट क्लब सदशयो का सहयोग रहा है,जिसमें विशेष आर्थिक सहयोग पंकज शर्मा अन्ना,अमिताभ त्रिवेदी,टानु राजौरिया, दिलीप वैश्य, समीर सक्सेना, राजीव सोनू शर्मा,अविनाश  सक्सेना, प्रयागनारायन छूट्टू शर्मा,पंकज शर्मा,निखिल चौकसे,विवेक पाठक,नवीन जाट,दुष्यंत गुड्डू गोयल,हरिशरण गुप्ता बॉबी इन सभी के द्वारा खेल से हट कर इस कोरोना आपदा की स्थति सामाजिक कार्य किया है।