नर्स का SDM आफिस पर हंगामा, मेडिकल अनुमति ना मिलने के कारण भडकी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी एसडीएम आफिस से आ रही हैं कि एसडीएम आफिस पर मेडिकली अनुमति लेने पहुंची नर्स की सुनवाई ना होने पर वह भडक गई। और हंगामा कर दिया। वहां पर उपस्थित लोगो ने उसे बडी ही मुश्किल से शांत किया।

जानकारी के अनुसार बीते रोज मंगलवार शासकीय अस्पताल में कार्यरत एक नर्स एसडीएम आफिस कल दोपहर 12 बजे पहुंची। बताया गया हैं कि उसे अपने भाई के चैकअप कराने ग्वालियर ले जाना था,लेकिन कल उसे दिन भर में अनुमति नही मिली।

शाम को 5 बजे आफिस पर कार्यालय के ताले जडने का प्रयास जैसकी कार्यालय कर्मियो ने किया तो वह भडक गई। उसने कहा कि में पूरे दिन से इस बैंच पर बैठी हूं,लेकिन मुझे अनुमति नही मिल सकी है।

मुझे मेंरे भाई का मेडिकल चैकअप कराने के लिए ग्वालियर ले जाना हैं। परेशानी होने के कारण ईमरजैंसी हैं। अगर मेडिकली परमिशन यहां नही मिलती तो फिर किस बात की परिमिशन यहां दी जा रही हैं। दिन भर से लोग यहां चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन परिमिशन नही मिल रही हैं। और कई लोगो को घर पर बैठे ही परमिशन मिल रही हैं।

बताया गया हैं कि उक्त नर्स की चीख पुकार सुन वहां कई लोग एकत्रित हो गए। उक्त सरकारी कर्मचारी कह रही थी कि वह जब तक एसे परमिशन नही मिलती तब तक वहां से नही हटेगी। लेकिन वहां पर उपस्थित लोगो ने उसे समझाया। जब जाकर उक्त महिला वहां से गई।