शिवपुरी।प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में दो पुलिस अधिकारियों की मौत से सबक लेते हुए शिवपुरी में पुलिस पुलिस फोर्स को पुलिस परेड ग्राउंड में बुलाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंस में खड़ा करके एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कोरोना संक्रमण से खुद को बचाकर रखने के लिए उपयोगी सलाह दी।
कोरोना वीर के तौर पर कई समाजसेवी पुलिस का सम्मान कर रहे हैं। ऐसे में एसपी ने कहा कि एक बात का ध्यान रखें, कोई भी माला ना पहनें, मतलब सामने वाला भले ही सम्मान की भावना लेकर आपको गले में माला पहनाता है, तो वह आपसे 1 फीट नजदीक आ जाता है। यह सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन है।
एसपी ने कहा कि ऐसा सम्मान स्वीकार ना करें, जिससे सोशल डिस्टेंस से समझौता करना पड़े। सम्मान के लिए अभी समय नहीं है, लेकिन कोई दूर से फूल फेंके तो यह अलग बात है। सम्मान में शॉल-श्रीफल स्वीकार मत करिए। हर हाल में सोशल डिस्टेंस रखना है।
यह (लॉक डाउन) तीन महीने तक चलेगा। और भी ज्यादा चल सकता है। यह आदत में लाइए। एसपी ने कहा कि घर में किसी सदस्य को तकलीफ है तो तुरंत मेडिकल चैकअप कराइए। एसपी ने कहा कि दो शिफ्टों में जिन लोगों की ड्यूटी है, उनके लिए खाने और चाय, नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है। इलाज के लिए भी पुलिस हॉस्पिटल भी शुरू करा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि काम में मक्कारी नहीं चाहिए। यह समय हमारे लिए चुनौती भरा है, प्रतिष्ठा की बात है। क्योंकि लोगों ने बहुत बड़ा सम्मान हमें दिया है, लोग इज्जत देते हैं।
वहीं लॉतडाउन का पालन कराने लिए पुलिस ने चीता मोबाइल की संख्या 8 से बढ़ाकर 20 कर दी हैं। एसपी ने बताया कि चीता मोबाइल गली मौहल्लों में आसानी से घूमकर हालातों पर नजर पहले से बेहतर रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों से परिचय कर लें, वहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं।
मास्क पहनकर रखें, घर जाएं तो नहाएं, कपड़े से अपने मोबाइल को सेनेटाइज करें, तब ही उसका उपयोग करें
एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान मास्क लगाकर रखें। यदि दिक्कत है तो दूर जाकर कुछ देर के लिए मास्क हटा सकते हैं। लेकिन पब्लिक के बीच बातचीत के दौरान मास्क जरूर लगाकर रखें।
मास्क उतारने का तरीका एसपी ने बताया। उन्होंने कि चाहे एक घंटे या आधा घंटे ड्यूटी करके घर जाएं तो कपड़े उतारकर जरूर नहाएं। रुमाल या पकड़ा सेनेटाइजर से गीला करके मोबाइल, चश्मा आदि को सेनेटाइज करें। हर थानों पर पीपीई किट उपलब्ध है। यदि संदिग्ध व्यक्ति के पास जाएं तो पीपीई किट जरूरी पहनकर जाएं।
