मृतक के बेटे की 4 मई की थी शादी, अनुमति लेने आया था POHRI पूर्व विधायक का बहनोई

Bhopal Samachar
पोहरी। बीते रोज दोपहर को पोहरी में स्थित पोहरी श्योपुर रोड पर स्थित उपजेल के समाने दो बाईको की भिडंत में पोहरी के पूर्व विधायक के दमाद का दुखद निधन हो गया। मृतक पोहरी के पूर्व विधायक की छोटी चचेरी बहन के पति था वह अपने छर्च थाने के अंतर्गत आने वाले पुरा गांव से पोहरी अपने बेटे की होने वाली शादी की जानकारी लेने एसडीएम आफिस पोहरी आए था,वापस लौटते हुए यह हादसा हुआ।  

जैसे के विदित हैं कि मंगलवार की दोपहर बृजमोहन (45) पुत्र ताराचंद धाकड़ निवासी ग्राम पुरा थाना छर्च मंगलवार को पोहरी आया था। बेटे की 4 मई को शादी होने जा रही थी। उसी सिलसिले में एसडीएम ऑफिस से अनुमति संबंधी जानकारी लेकर वापस गांव लौट रहा था।

लेकिन पोहरी-श्योपुर रोड पर उपजेल के पास सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार से उनकी बाइक टकरा गई। गंभीर चोट के चलते बृजमोहन की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार विजय (17) पुत्र भैयालाल आदिवासी निवासी भावखेड़ी और डब्बू (25) पुत्र धोलू आदिवासी निवासी जाखनौद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

पूर्व विधायक धाकड़ रिश्ते में बहनोई है मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक बृजमोहन धाकड़ पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ के रिश्ते में बहनोई हैं। पूर्व विधायक की चचेरी बहन के बेटे की 4 मई को शादी होने जा रही थी। हादसे में बृजमोहन की मौत से खुशियां का माहौल गम में बदल गया है।
पोहरी दो बाइकों की भिड़त के बाद घटना में घायल युवक जिनमें पोहरी पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के बहनोई ब्रजमोहन धाकड़ की मौत हो गई।