करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली सुनारी चौकी क्षेत्र के गावं राजपुर से आ रही हैं कि गांव के बहार खेत में एक आम के पेड पर एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। युवक की शिनाख्त नही हो सकी हैं,लेकिन उसके दाहिने हाथ की कलाई पर हिंदी में प्रभुसिंह छोटे राजना नाम गुदा हुआ है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राजपुर गांव के हार में किसान गजेंद्र रावत के खेत के पास आम के पेड़ पर अज्ञात लाश लटकी मिली। सूचना पर सुनारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी अरविंद सिंह राजपूत ने बताया कि लाश को नीचे उतारा।
मृतक की कलाई पर प्रभुसिंह छोटेराजा नाम गुदा हुआ है। कान में बाली पहने हुए है। मृतक की उम्र 40 से 45 साल के बीच आंकी जा रही है। पुलिस ने फिलहाल पीएम कराकर लाश काे दफना दिया है।
जानकारी के अनुसार राजपुर गांव के हार में किसान गजेंद्र रावत के खेत के पास आम के पेड़ पर अज्ञात लाश लटकी मिली। सूचना पर सुनारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी अरविंद सिंह राजपूत ने बताया कि लाश को नीचे उतारा।
मृतक की कलाई पर प्रभुसिंह छोटेराजा नाम गुदा हुआ है। कान में बाली पहने हुए है। मृतक की उम्र 40 से 45 साल के बीच आंकी जा रही है। पुलिस ने फिलहाल पीएम कराकर लाश काे दफना दिया है।
