लॉकडाउन में शादियों पर लगा ग्रहण हटा: SDM देंगें सशर्त शादी की अनुमति

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगे लॉक डाउन में सोमवार से कुछ हद तक राहत मिलने जा रही है। जिन घरों में शादियां होने वालीं हैं, उन्हें संबंधित अनुविभाग के एसडीएम से अनुमति लेनी हाेगी। एसडीएम भी 20 सदस्यों के शादी में शामिल होने की शर्त पर अनुमति दे सकेंगे।

शादी में शामिल होने वाले लोगों को भी लॉक डाउन के सारे नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने लगे लॉक डाउन के कारण जिले में सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थगित हो गए हैं। ऐसा पहली बार होगा कि 26 अप्रैल को अक्षय तृतीय के अबूझ मुहूर्त में सामूहिक शादियां नहीं हो पाएंगी। जिले में 90% शादियां स्थगित होने का अनुमान है।
G-W2F7VGPV5M