बड़ी खबर: SDM का नाम लेकर बचना चाहते थे शराब ठेकेदार, परिणय वाटिका के संचालक सहित 20 पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहाँ आज कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाकर बिना सूचना के लॉक डाउन में 20 लोगों को रोकने बाले बाटिका संचालक सहित 20 लोगो पर पुलिस ने 188 का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फिजीकल पुलिस को सूचना मिली थी कि परिणय वाटिका में कुछ बाहर के लोग बिना सूचना के रुके हुए है। इस सूचना पर फिजीकल पुलिस मोंके पर पहुँची और वहां से शराव कंपनी के नए ठेकेदार सोम डिस्लेरी ग्रुप के 20 लोग रुके हुए थे।

यह सभी लोग अलग अलग जिलो से आये थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ा। जिसपर यह लोग अपने रुकने की परमिशन एसडीएम से लेने की बात कहते नजर आए,जब पुलिस ने उक्त मामले में उनसे परमीशन मांगी तो वह परमीशन नही दिखा पाए। जिसपर पुलिस ने परिणय वाटिका के संचालक सिन्की सांखला सहित शराब कंपनी के 20 लोगो पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसका कहना है
यह लोग बिना परमीशन के रुके हुए मिले, जिसपर से होटल संचालक सहित 20 अन्य लोगो पर धारा 188 की कार्यवाही की है।
राजेश सिंह चंदेल,एसपी शिवपुरी