बैराड़। आज थाना बैराड मैं मुखबिर की सूचना पर से बैहरदा सड़ के तिराहे के पास जंगल मे दो आरोपी को अवैध शराब ले जाते हुए इंडिको गाड़ी मैं 06 पेटी देशी शराब कुल 300 क्वार्टर कुल शराब 54 वल्क लीटर देसी मदिरा प्लेन कीमती ₹ 18000 एवं एक सफेद रंग की इंडिको गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 09 सी एल 1192 से शराब की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने उक्त आरोपियों से विधिवत जप्त कर आरोपी नीरज पुत्र नारायण धाकड़ उम्र 24 साल निवासी मगरधा स्योपुर को धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही मैं थाना प्रभारी बैराड़ एसएस सिकरवार उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे सऊनि हरीश सोलंकी सउनि जहान सिंह प्रआर राजेन्द्र यादव प्रधान आरक्षक संजीव कुमार आरक्षक सुमित आरक्षक रामवतार आरक्षक प्रेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही