पोहरी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहरों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है, समूचे पोहरी में दवा के छिड़काव का काम जारी है जल मंदिर रोड, कटरा मोहल्ला, मुख्य मार्ग, लाल कोठी, किला गेट, शिव कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी मैं छिड़काव किया गया इस काम में फायर बिग्रेड कर्मचारियों के साथ-साथ जनता के बीच के लोग एवं पंचायत के कर्मचारी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
सहयोग करने वालों में रवि सिंह धाकड़ ड्राइवर, पंकज शर्मा फायर मेन, कालीचरण, राहुल बाल्मीकि, संतोष शर्मा, प्रदीप भैया जी, के जैन, संजीव शर्मा बंटी, अशोक सगर, आबिद अली प्रभारी सचिव, रप्पो चाचा, लल्ला बाथम आदि शामिल रहे।
