पिता की हत्या और मां का अधमरा करने वाले हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया / pichhore news

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर थाने से खबर आ रही है कि पुलिस ने देर रात ऐसे हत्यारे को गिरफ्तार किया हैं जिसने अपने पिता की हत्या और और अपनी मां को पीट—पीट कर अधमरा कर दिया। यह हत्या काण्ड यूपी के झांसी शहर का बताया जा रहा हैं। हत्या करने के बाद हत्यारा पिछोर में छुपने का प्रयास कर रहा था।

जानकारी के अनुसार पिछोर थाने के सब इंस्पेक्टर संजीव पवार को सूचना मिली की झांसी में अपने माता—पिता को लोहे की रोड से मार-मार कर अधमरा कर दने वाला कलयुगी पुत्र पिछोर में कही छुपा हुआ हैं।

इस जानकारी के बाद पुसिल ने अपना मुखबिर तंत्र संक्रिय किया। इस हत्यारे बेटे को पुलिस ने देर रात पिछोर रेंज मार्केट में घेराबंदी करके आरोपी राजकुमार सोनी उम्र 40 वर्ष को रेंज ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया हैं।

बताया जा रहा हैं कि यूपी के झांसी शहर में रहने वाले हत्यारे राजकुमार सोनी ने ग्रह क्लेश के चलते अपने पिता से कहां-सुनी हो गई। गुस्से में आकर राजकुमार ने अपने पिता मुन्नालाल सोनी पर लोहे की रोड से हमला कर दिया,वही अपने पति को बचाने आई मां पर भी इस कलयूगी बेटे ने मां के साथ मारपीट कर दी ओर फरार हो गया।

जानकारी मिल रही हैं कि सोमवार झांसी में ईलाज करा रहे मदनलाल सोनी की मौत हो गई वही मां जीवन ओर मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही हैं। इस घटना काण्ड के बाद आरोपी राजकुमार सोनी पिछोर में अपनी रिश्तेदारी में छुपने के लिए आ गया था।

लेकिन पिछोर थाने के एसआई संजीव पवार ने उसे धर दबौचा। बताया जा रहा है कि हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी संबधित थाने को दी। जिस पर देर रात पिछोर थाने से इस आरोपी को झांसी की पुलिस ले गई।