शिवपुरी। राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को लाने के लिए प्रशासन ने बसें भेजने का निर्णय लिया है। कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में छात्रों को वापस लाने के लिए विचार विमर्श किया गया। एक-दाे दिन में बसें भेजकर छात्रों को शिवपुरी लाया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को लाने के लिए बसें भेजी जाएंगी, इसके लिए डिप्टी कलेक्टर अरविंद बाजपेई और अंकुर रवि गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दी है। सीएमएचओ को भी एक स्वास्थ्य टीम साथ भेजने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि सभी नाकों पर व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखें। स्वयं भी निरीक्षण करें और सभी कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करें। बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके खिलाफ एसडीएम द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर चल रही खरीदी को लेकर टेंट, पानी, के साथ सेनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा।
जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को लाने के लिए बसें भेजी जाएंगी, इसके लिए डिप्टी कलेक्टर अरविंद बाजपेई और अंकुर रवि गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दी है। सीएमएचओ को भी एक स्वास्थ्य टीम साथ भेजने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि सभी नाकों पर व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखें। स्वयं भी निरीक्षण करें और सभी कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करें। बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके खिलाफ एसडीएम द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर चल रही खरीदी को लेकर टेंट, पानी, के साथ सेनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा।
