परिवार गया था इस लॉकडाउन में फार्महाउस पर, रात मे टूटे ताले, 5.5 लाख की चपत

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर नगर से आ रही हैं कि पिछोर की नगरिया कॉलोनी में निवास करने वाला एक परिवार इस लॉकडाउन के समय में अपने फार्महाउस पर गया था। रात में मकान सूना होने के कारण चोर अपना काम कर गए,ताला तोडकर बडे ही आराम से ग्रह स्वामी का 5.5 लाख का माल समेट ले गए।

पिछोर के रहने वाले सुनील कुमार अहिरवार निवासी नगरिया कॉलोनी ने पिछोर पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। परिवार के साथ दो दिनों से खोड़ रोड स्थित फार्म हाउस पर था। नगरिया वाले मकान पर रोज सोने रात में आते थे। लेकिन 19 अप्रैल को सोने नहीं आए और 20 अप्रैल की सुबह महेंद्र कुमार ने फोन करके बताया कि तुम्हारा दरवाजा खुला है।

आकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर सारे ताले टूटे डले थे और घर में अलमारी खुली थी। अलमारी से 1.50 लाख रुपए, सोने के जेवर चोर चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।