शिवपुरी। लॉकडाउन में अफवाहो की दम पर दुकान खोल बैठे 5 दुकानदारो को भारी पड गई। राहत के नाम पर सोमवार को बाजार में कॉस्मेटिक, कपड़ा और सिलाई मशीन की दुकान खुली मिली। दुकानदारों को पुलिस गाड़ी में बिठाकर सिटी कोतवाली थाने ले गई। यहां पुलिस ने माफीनामा भरवाकर छोड़ दिया है। साथ ही दूसरी बार दुकान खोलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की बात कही।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन में कपड़ा, कॉस्मेटिक, बेेकरी, आदि दुकानें खोजने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद भी बाजार में कपड़ा, कॉस्मेटिक और बेकरी की दुकान खुली मिलीं।
ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने प्रगति बाजार से जगदीश शर्मा भार्गव रेडीमेड,गांधी मार्केट से अजय गणेश वस्त्रालय, कपडा दुकानदार गोपालकृष्ण गुप्ता और सुंघाकर विश्वास पिकनिक बेकरी को गाड़ी में बिठाकर थाने भिजवा दिया।
बाद में यहां दुकानदारों ने माफीनामा भरकर पुलिस को दिया कि आगे से बिना परमिशन के दुकान नहीं खोलेंगे। फिर से दुकान खोलने पर पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं एक सिलाई मशीन की दुकान वाले को परमिशन होने की वजह से छोड़ दिया।
