लॉक डाउन में स्वच्छता कर्मी कर रहे हैं दिल से काम, किया गया सम्मान / karera news

Bhopal Samachar

दिनारा। अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना से विजयी दिलाने में हर सम्भव प्रयास कर रहे सफाई कर्मियों का गणमान्य नागरिकों द्वारा माला पहनाकर  स्वागत किया इस दौरान सफाई कर्मियों को लॉक डाउन मदद ग्रुप दिनारा के तत्वावधान में राशन सामग्री भी भेट की गयी ।

इस दौरान नायव तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार ने कहा कि सफाई कर्मी पूरी लगन व मेहनत से स्वच्छता के कार्य में जुटे हुए है। दिनारा वासियों ने उनका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया इसके लिए में दिनारा वासियो को ह्रदय से धन्यवाद देती हूँ औऱ हम जो भी कार्य कर रहे है।

उनमें लॉक डाउन का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंस पूरा पूरा पालन करना ही है इस मौके पर नायव तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार,थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर,थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम,पटवारी प्रभाकर भार्गव,सतीश फौजी,दीपक तिवारी महाराज,संतोष सावला,रितिक सेठ,उज्जवल गुप्ता,केके पत्रकार आदि उपस्थित थे।