लॉकडाउन के कानून का उल्घन्न: तीन दुकानें सील चार दुकानों पर अर्थदंड / pichhore news

Bhopal Samachar

पिछोर। नोवेल कोरोना वायरस एक भयंकर संक्रामक बीमारी है।इसकी रोकथाम के लिए शोसल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण उपाय है इसके लिए एस डी एम उदय सिंह सिकरवार ने टास्क फोर्स का गठन किया।

आज प्रभारी तहसीलदार दिनेश चौरसिया अपने दल के साथ भ्रमण किया इस पाया कि जो दुकाने एबं सामग्री भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पूर्णत: प्रतिबंधित है खुली पाई गई एबं शोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर कार्यवाही करते हुए गनी प्रोवीजन स्टोर,सुमित सी डी सेन्टर एबं रिया प्रोवीजन एण्ड मल्टी स्टोर को लॉक डाउन अबधि तक के लिए सील्ड की गई।

चार दुकानों पर अर्थ दण्ड की कार्यवाही की गई। आनन्द ट्रेडर्स ,लखन ट्रेडर्स पर 1000- 1000 रुपए का जुर्माना एबं दीपक बस्त्रालय खोड़ पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उक्त कार्यवाही एस डी एम के निर्देश पर की गई हैं।