शिवपुरी। प्रदेश की राजधानी भोपाल जिसमें कोरोना का कहर जारी हैं वह रेड जॉन में घोषित है। भोपाल से चोरी छुपे अपनी कार से शिवपुरी पहुंचे थे जीएम परवेज हुसैन ओर ड्रायवर।शिवपुरी समाचार की सूचना पर प्रशासन ने इन दोनो का चैकप किया और उन्है होम क्वारेंटाईन में भेज दिया था।
एमपीआरआरडीए के जीएम परवेज हुसैन हुसैन और ड्रायवर रेड जॉन से आए हैं। भोपाल रेड जॉन में घोषित हैं इस लिए इन दोनो का सैंपल लिया गया हैंं। जीएम की जांच रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह अपने काम पर लौट सकते हैं।
दिल्ली से लौटे चार लोग,लिए सैंपल
दिल्ली से चार लोग के नरवर लौटने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। टीआई प्रियंका पांडेय ने स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर रूपनारायण पुत्र किशोर, जोगेंद्र पुत्र किशोर, रामकली पत्नी किशोर, राजकुमारी पत्नी रूपनारायण राठौर निवासी वार्ड 14 सिकंदरपुर नरवर की स्क्रीनिंग कराई।
पूछताछ करने पर पता चला कि उनकी बुआ मुन्नीदेवी राठौर का निधन हो गया था। इसलिए खुद की गाडी से दिल्ली से लौट आए। दिल्ली में बड़े भाई का डिब्बी बनाने का काम है। इसलिए दोनों भाई वहां रहकर काम करने लगे थे। बाद में पुलिस ने एंबूलेंस बुलवा ली और चारों को सैंपल के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल भिजवा दिया। यहां चारों के सैंपल हो गए हैं।
